विधायक ने समाजसेवी के निधन पर शोक संवेदना की व्यक्त

 

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा प्रखंड अन्तर्गत संदलपुर पंचायत के मकईपुर ग्राम निवासी समाजसेवी पंचानंद चौहान का निधन हो गया जिसकी निधन का दुखद खबर की सूचना पर कोढ़ा विधानसभा की भाजपा विधायक ने मकईपुर गांव  पहुंच कर मृतक के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की । विधायक ने उनके परिवारजनों से मुलाकात कर  दुख साझा करते हुए ढांढस बंधाते हुए सांत्वना  दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post