किशनगंज जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ,विकास मेला सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन

सांसद डॉ जावेद आजाद और डीएम विशाल राज सहित अन्य अतिथियों ने समारोह का किया उद्घाटन 

किशनगंज/संवाददाता

किशनगंज : मंगलवार को किशनगंज जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्थानीय असफाक उल्लाह खान स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सांसद डॉ जावेद आजाद,डीएम विशाल राज,पुलिस अधीक्षक सागर कुमार एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बैलून उड़ा कर किया गया । गौरतलब हो कि किशनगंज को 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगरनाथ मिश्रा के द्वारा जिले का दर्जा प्रदान किया गया था। इस साल 35वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। दो दिवसीय समारोह के पहले दिन विकास मेला , सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ बॉलीवुड कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए


इस मौके पर  जिला प्रशासन के द्वारा विकास मेले का भी आयोजन किया गया है जहा अलग अलग विभागो यथा जीविका , स्वास्थ्य विभाग,परिवहन विभाग ,कृषि विभाग,सीमा सुरक्षा बल सहित अन्य विभाग के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे जिसका अवलोकन डीएम एवं अतिथियों के द्वारा किया गया ।सीमा सुरक्षा बल के द्वारा लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही जहां बड़ी संख्या में पहुंचे जिलेवासियों को अधिकारियों के द्वारा हथियार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई ।वही दोपहर में अलग अलग विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए

वही संध्या समय बॉलीवुड के हास्य कलाकार सुनील पाल , पार्श्व गायक सुनील पंडित, गायिका तोरसा सरकार के द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी गई ।हास्य कलाकार सुनील पाल ने लोगो का खूब मनोरंजन किया । इस अवसर पर डीएम विशाल राज ने जिले वासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी ।जिलेवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने जिले की तरक्की के लिए सभी से कृतसंकल्पित होकर कार्य करने का आग्रह किया। वही सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि जिले में भाई चारा बना हुआ है और यह परम्परा आगे भी बरकार रहेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार,विधायक इजहारुल हुसैन ,जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post