रुपौली/बालमुकुंद यादव
पूर्णिया जिले के रुपौली में फर्जी मिम्स हॉस्पिटल में हुए प्रसूता के मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा एक्शन लिया हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मिम्स हॉस्पिटल को सील करने के साथ साथ डॉक्टरो पर FIR करने के निर्देश दिए है। रुपौली चिकित्सा प्रभारी के.के शर्मा, अस्पताल प्रबंधक साबिया खातून, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार, उत्प्रेरक कुंदन कुमार के जाँच आवेदन के आधार पर सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनोजिया ने मिम्स अस्पताल को सील करने के साथ साथ डॉक्टर धर्मवीर भारती व डॉ. अरुण कुमार शरण मे खिलाफ रुपौली थाना में FIR के आदेश दिए गए है
बता दे कि गुरुवार सुबह रुपौली बस्ती वार्ड 9 की रहने वाली प्रसूता किरण देवी की मिम्स हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान ही मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर परिजन ने हंगामा किया था। मृतका किरण देवी को रुपौली रेफरल अस्पताल से पूर्णिया रेफर किया गया था, मगर अस्पताल से आशा कार्यकर्ता ने बहलाफुसला कर मिम्स हॉस्पिटल ले आया, जहाँ प्रसूता ऑपरेशन के दौरान ऑपरेशन टेबल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मरीज के मौत के बाद डॉक्टर के दलालों ने 3 लाख 51 हजार में मुआवजा देकर मामले का रफा दफा कर दिया था। मगर मीडिया में खबर आने के बाद डॉक्टर धर्मवीर भारती की पोल खुल गई। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल की जाँच की तो हॉस्पिटल कई मानकों में खड़ा नहीं उतरा, वहीं ऑपरेशन में भी डॉक्टर की लापरवाही नजर आई, जिसके बाद विभाग ने यह कड़ा कदम उठाया है। वहीं घटना के बाद से ही सभी डॉक्टर और स्टॉफ हॉस्पिटल से फरार हैं
वहीं पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनोजिया ने बताया कि मिम्स हॉस्पिटल का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा था। हॉस्पिटल का किसी भी प्रकार का निबंधन नहीं हैं। ऑपरेशन में कोई महिला चिकित्सक नहीं थी, फिर भी ऑपरेशन किया गया। जाँच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सा प्रभारी रुपौली को एफआइआर के आदेश दिए गए है।