उत्पाद विभाग ने 84.300 लीटर शराब के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार

किशनगंज/ संवाददाता 

किशनगंज : उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा किशनगंज शहर के हवाई अड्डा से उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता और  अवर निरीक्षक सुनील कुमार साव अपने दलबल के साथ जांच अभियान चलाया। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 84.300 लीटर शराब बरामद किया गया


साथ ही दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक में बादल कुमार रोलबग निवासी और कृष्णा कुमार मलहा बस्ती निवासी शामिल है। वही उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों युवक का मध् निषेध अधिनियम के तहत सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post