पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
नगर निगम वार्ड 9 के समाजसेवी सह पूर्व जिलाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी उत्थान मिशन पूर्णिया के द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मिल्की चौक, माफा चौक,अनुसूचित जनजाति टोला,महादलित टोला,मुर्गी फार्म मरंगा टोला में जाकर गरीब निःसहायों के बीच कंबल और तिलकुट वितरण किया गया
समाजसेवी राजेश कुमार दास ने कहा कि वे स्लम फाउंडेशन कार्यकाल में पूरी जिम्मेवारी के साथ निभाया।फिलहाल वे निजी कोष से स्लम बस्तियों में जाकर तिलकुट और कंबल वितरण कर पर्व मनाया गया।उन्होंने कहा की की समाज के दबे कुचले लोगों के चेहरे पर खुशी लाना ही मुख्य ध्येय है।