गणतंत्र दिवस के पुर्व तैयारी को लेकर मुखिया ने बैठक

 

छात्र छात्राएं व शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित -- मुखिया।

कटिहार/ शंभु कुमार 

पंचायत सरकार भवन हथवाड़ा परिसर में मुखिया  भारती कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत के सभी 10 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच गणतंत्र दिवस के पुर्व तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान मुखिया ने जानकारी देते हुए बताई की आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र -छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर विचार -विमर्श किया गया।विमर्शोपरांत तय किया गया कि पंचायत सरकार भवन हथवाड़ा में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद दिन के 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें तीसरी कक्षा से पाॅंचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रत्येक विद्यालय से कविता पाठ/कहानी/चुटकुले और गीत गायन में से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्र -छात्राओं के लिए नृत्य/एकल नृत्य/ समूह नृत्य एवं गायन में से कुल दो कार्यक्रम एक विद्यालय से किये जायेंगे


गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं सहित शिक्षकों को सांत्वना पुरस्कार भी सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को दिया जाएगा। इस अवसर पर यह भी तय किया गया कि सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों की उपस्थिति छात्र -छात्राओं को घर पहुंचाने तक अनिवार्य रहेगी।वही इस बैठक समाजसेवी  गौतम मालाकार, पूर्व सदस्य राज्य संसाधन समूह राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिहार सरकार विमल मालाकार, संजय मालाकार, प्रमोद झा


मुनेश्वर चौधरी, संकुल संसाधन केन्द्र के सदस्य सह प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तर अमोल के वीरेन्द्र प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तर अमोल, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय  के प्रधानाध्यापक घनश्याम प्रसाद सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालू टोला के प्रधानाध्यापक सुहैल अहमद, प्राथमिक विद्यालय बब्बन बाड़ी के प्रधानाध्यापक अरूण कुमार, प्राथमिक विद्यालय निषाद टोला फुलडोभी के शिक्षक शेखर कुमार सुमन, प्राथमिक विद्यालय बक्सीडीह के प्रधान शिक्षक उदयकांत रजक , प्राथमिक विद्यालय कंचनबाड़ी के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिण अमोल की प्रधानाध्यापक सबिता कुमारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post