टीवी रोग के लक्षण के प्रति रहे जागरूक -- भारती कुमारी

 

कटिहार/शंभु कुमार 

फलका कटिहार :- फलका प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथवाड़ा व पोठिया की प्रांगण में सोमवार को भारत को टीबी (तपेदिक) मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य कर्मियों ने एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भारत को टीवी मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने संकल्प लिया कि वे टीबी के रोगियों का इलाज सही तरीके से करेंगे और साथ ही समाज में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लिया गया यह शपथ स्वास्थ्य विभाग के अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बिहार राज्य को टीबी मुक्त बनाना है। शपथ समारोह में पोठिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया।समारोह में बताया गया कि टीबी एक संक्रामक रोग है


जिसका इलाज समय पर और पूरी तरह से किया जाना जरूरी है। इस शपथ के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों ने यह भी वचन लिया कि वे टीबी के मामलों की पहचान करेंगे और रोगियों को सही उपचार तक पहुँचाएंगे। इस अभियान में लोगों को यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि टीबी का इलाज संभव है, बशर्ते रोगी उपचार के पूरे पाठ्यक्रम का पालन करें और समय पर औषधी लेंगें। इस मौके पर हथवाड़ा पंचायत के मुखिया भारती कुमारी ने समुदाय के हर व्यक्ति से अपील की कि वे टीबी के लक्षणों के प्रति जागरूक रहें और अगर किसी को लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

इस पहल से न केवल लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा, बल्कि बिहार राज्य के साथ-साथ भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। मौके पर वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक, मनोज कुमार, वरीय चिकित्सा लैब पर्यवेक्षक, वीरेंद्र कुमार, , सी एच ओ राकेश कुमार, ए एन एम डेजी कुमारी, बच्ची कुमारी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश कुमार मल्लिक व मुखीया प्रतिनिधि विमल मालाकार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post