बहादुरगंज /सिटी हलचल न्यूज
किशनगंज : बहादुरगंज गलगलिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर शुक्रवार कि देर रात नसीमगंज चौक के समीप मवेशी को बचाने के क्रम मे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे होकर जा रहे एक युवक को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया। जहाँ स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज ले जाया गया
वहीँ अस्पताल परिसर मे मौजूद चिकित्सिय दल के द्वारा घायल का प्राथमिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है। वहीँ घायल मरीज कि पहचान मुस्ताक आलम गाँगी हाट निवासी के रुप मे हुई है।जहाँ घटना के उपरांत ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को पकरकर बहादुरगंज पुलिस थाना के सुपुर्द कर दिया गया है
मरीज के परिजनों ने बताया कि घायल मुस्ताक आलम लोहागड़ा हाट से घरेलू सामग्री कि खरीददारी कर वापस अपने घर गाँगी आ रहा था। जहाँ रास्ते मे उक्त घटना घटित हो गयी।