अमौर विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

 

बैसा/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : प्रखंड अंतर्गत नंदनिया पंचायत  में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बॉसबाड़ी पी.डब्लू. डी. रोड से मीरपुर से नया टोला महासेल जाने वाली सड़क का शिलान्यास एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने फीता काटकर किया। यह सड़क लगभग 2 करोड़  रुपये की लागत से 1 किमी लंबी बननी है।सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने की खबर सुनकर ग्रामीणों का शिलान्यास स्थल पर जमावड़ा लग गया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि सड़क बनने से लोगों को काफी लाभ होगा। सड़क निर्माण की मांग बहुत पुरानी थी। अब जाकर पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गो को साथ लेकर विकास करना है। विकास के मामले में कोई पीछे न छूट जाए, इसका पूरा ध्यान रखना है


विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम योजना के अंतर्गत जो भी गांव ढ़ाई सौ से अधिक आबादी वाले छूटे हुए है। उन सभी गांवों में सड़कों का सर्वे किया गया है, उन्होंने कहा कि आम आदमी को सड़क से जोड़कर हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जायगी। विधायक  ने कहा कि अमौर विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी सड़क का पक्कीकरण कार्य पूरा हो रहा है, जिससे हजारों लोग लाभांवित होंगे। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सार्वजानिक विकास मेरा संकल्प है।उन्होंने कहा कि हमारी विकास के लिए लड़ाई जारी है, सरकार से लड़कर हम विकास का कार्य कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विधायक ने संबंधित संवेदक को हिदायत देते हुए

कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं एस्टीमेट के अनुरूप निर्धारित मानक व गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का इस्तेमाल हो, पिछले कई वर्षों से जर्जर एवं कच्ची सड़क मार्ग रहने से लोगों को आवाजाही करने में कठिनाई होती थी। अब ग्रामीणों की मांग पूरा हो गई है। पथ का मरम्मत होने से गांव की स्थिति में सुधार होगी। बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं होंगी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस भी टोला में सड़क बच गया है, वहां भी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक वे लोग कच्ची एवं जर्जर सड़क के सहारे आवाजाही करते थे।अब ग्रामीणों की मांग पूरा हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post