Top News

पप्पू यादव को धमकी देने वाला लॉरेन्स टीम आरा से गिरफ्तार

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को वीडियो मैसेज भेजकर धमकी देने वाला युवक बिहार के आरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि रविवार को सांसद पप्पू यादव के कार्यालय कर्मी को मोबाइल पर वीडियो मैसेज भेजकर अपने आप को विश्नोई टीम बिहार का सदस्य बताया था और 5 से 6 दिन में मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद एकबार फिर पूर्णिया में हड़कंप मच गया था। वहीं सांसद पप्पू यादव ने इस बाबत पूर्णिया एसपी से बात की और घमकी देने वाले का फोटो, वीडियो और मोबाइल नंबर भेजा


वहीं शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने युवक की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। जिसके बाद सर्विलांस पर धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर रखा गया था। जिसके बाद उक्त नंबर को बिहार के आरा जिला में एक्टिव पाया गया। जिसके बाद पूर्णिया पुलिस की एक टीम आरा पहुँची और भोजपुर पुलिस की मदद से डुमरिया शाहपुर में छापेमारी की। जिसके बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया

जिसके बाद वीडियो में धमकी देने वाले शख्स से चेहरा मिलाया गया तो उक्त युवक की पहचान हो गई। वीडियो में दिखने वाला जगह युवक के कमरे का ही था और गिरफ्तारी के वक़्त युवक ने सेम उसी कलर का जैकेट पहना हुआ था। धमकी देने वाले युवक की पहँचान रामबाबू रॉय साकिन डुमरिया शाहपुर के रूप में की गई हैं। वहीं आरा में कागजी खानापूर्ति के बाद मंगलवार को पूर्णिया पुलिस आरोपी को लेकर पूर्णिया आएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post