डगरूआ। वाजिद आलम
बताते चले कि आज डगरूआ के टोली पंचायत के मंझेली कब्रिस्तान जाने वाली सड़क का विधिवत तरीके से बायसी विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद ने 400 से अधिक मीटर ग्रामीण सड़कों का पी सी सी ढलाई का शिलान्यास किया। मंझेली चौक से मौलवी आबिद के घर होते हुए कब्रिस्तान तक पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किए
वही बायसी विधायक ने बताया कि वर्षों से सड़क का मांग चल रहा था। बारिश के कारण कब्रिस्तान वाले सड़क पर जल जमाव की समस्या लगा रहता था। जो आज उस सरक का शिलान्यास किए है , बहुत जल्द सड़क बन कर तैयार हो जाएगा
वही मुखिया शमशाद आलम व पैक्स अध्यक्ष अमीन अख्तर ने कई सड़क व कब्रिस्तान का चार दिवारी का मांग किए। मौके पर सैकड़ों जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे, समिति लड्डू, सारिका मुस्तफा, अमरदीप यादव,सरफराज आलम समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।