कोचाधामन और टेढ़ागाछ में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू

संवाददाता: तौसीफ आलम 

किशनगंज: जिले के कोचाधामन और टेढ़ागाछ प्रखंडों में आज से विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई। 23 से 28 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कवर करते हुए मिशन 95% पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा, "हमारा लक्ष्य हर बच्चे और गर्भवती महिला को टीकाकरण से जोड़ना है ताकि उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों और समुदाय का सहयोग आवश्यक है।"उक्त कार्यक्रम का निरीक्षण स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ प्रीतम एवं यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अफजल के द्वारा किया गया। टीकाकरण बच्चों और माताओं को गंभीर बीमारियों से बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है


जिले के सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा, "टीकाकरण बच्चों और माताओं को गंभीर बीमारियों से बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है। हम सभी माता-पिता और अभिभावकों से अपील करते हैं कि वे इस अभियान के दौरान अपने बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद कुमार ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण के दौरान घर-घर सर्वेक्षण और संपूर्ण टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक गांव और घर तक पहुंचेगी। इस अभियान में वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।"जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में टीकाकरण कवरेज को 95% तक पहुंचाना अभियान का मुख्य लक्ष्य है। इसके लिए सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं

इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।डीएम विशाल राज ने कहा, "टीकाकरण केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा या महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए समुदाय और जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अभियान के तहत HMIS डेटा और पिछले सर्वेक्षण के आधार पर लाभार्थियों की पहचान की जा रही है।सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि "टीकाकरण से वंचित कोई न रहे" के संदेश के साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिशन 95% पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं।"स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ समाज – टीकाकरण कराएं, बीमारियों से बचाएं।"

Post a Comment

Previous Post Next Post