पूर्णियाँ में पहली बार पकड़ाया 5 करोड़ का स्मेक, कौन हैं तस्कर देखें

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

बिहार मे स्मेक की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में पूर्णिया पुलिस ने सफलता पाई है। पुलिस ने 5 करोड़ के स्मेक के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार तस्कर स्मेक का होलसेल का कारोबार करते थे, जो पूर्णिया और पूर्णिया के आसपास के तस्करों को इसकी सप्लाई देते थे। दोनों तस्करों की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी ओवरब्रिज के समीप हुई हैं


गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि स्मेक का खेप मणिपुर से लाया गया हैं। इस तस्करी में जो भी शामिल हैं उनका नाम पता चला हैं, जिसके गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं


गिरफ्तार रौनक कुमार पिता महावीर प्रसाद विश्वास, खुश्कीबाग थाना सदर जिला पूर्णिया एवं रिक्की सिंह पिता स्व० शिवशंकर सिंह नेवालाल चौक थाना मरंगा जिला पूर्णिया हैं। रिक्की सिंह नेवालाल चौक का सिप्पी सिंह का भाई है,जो कई आपराधिक वारदात में शामिल रहा हैं। कार के डिक्की से प्लास्टिक में बंधा हुआ कुल 5.190 किलो ग्राम स्मैक जब्त किया गया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post