रूपौली। विकास कुमार झा
पूर्णिया जिले के रूपौली थाना पुलिस ने एक अपराधी को अपराध की योजना बनाते एक पिस्टल एवं 34 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता पाई है।इस संबंध में रूपौली थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के जारी करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि ग्वालपाड़ा गांव मदरौनी वासा में कांड संख्या 197/10.12.2024 का आरोपित युवक किसी बड़ी अपराध की योजना बना रहा है तथा उसके पास अवैध हथियार भी है। तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया, आदेश मिलते ही पुलिस बल अपराधी के घर पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस उक्त जगह पर पहुंची योजना बना रहे युवक पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ, जिसे पुलिस के जवानों खदेड़कर पकड़ लिया ।
नाम पूछने पर उसने अपना नाम रामप्रवेश कुमार पिता स्व लालमुनि मंडल बताया। उससे पूछताछ करने पर तथा घर की तालाशी लेने पर एक लोडेड पिस्टल, जिसमें 7.65 एमएम का 6 जिंदा कारतूस, एक अलग मेग्जिन में 7.65 एमएम का लोडेड 5 जिंदा कारतूस, 8 एमएम का 19 जिंदा कारतूस एवं 7.65 एम एम का अलग से 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। रूपौली थाना अध्यक्ष ने बताई गिरफ्तार अपराधी रामप्रवेश कुमार को आर्म्स एक्ट के सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।