पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के बनमनखी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मखनाहा-हरिमुढी रोड में एक ब्लू-काला रंग के पल्सर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक राहगीर से होण्डा साईन बाइक रजि0नं0-BR11BJ-0531 एवं एक मोबाईल फोन लूट लेने का मामला प्रतिवेदित हुआ था। इस संबंध में उक्त घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार साथ एक SIT का गठन किया गया था
कांड का मानवीय तकनीकि आधारित अनुसंधान करते हुए गठित टीम के द्वारा कांड में संलिप्त दो अभियुक्त 1.अब्दुल सत्तार उम्र 27 वर्ष, पिता मो० सुलेमान,हिंगवा, वार्ड नंबर-14, थाना-भरगामा, जिला-अररिया, 02. मो० कामिल पिता मो० सब्बीर हिंगवा वार्ड नंबर-11, थाना-भरगामा, जिला-अररिया को गिरफ्तार किया गया
इनके निशानदेही पर घटना में लूटा गया होण्डा साईन बाइक, मोबाईल एवं कांड में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट का काला ब्लू पल्सर बाइक एवं अभियुक्तों का दो मोबाईल जप्त किया गया। साथ ही साथ पूछ-ताछ के क्रम में कांड में प्रयुक्त हथियार के संबंध में लूट में शामिल तीसरे अभियुक्त के पास होने की बात बतायी गई है। तीसरे अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।