4.39 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल



रूपौली।विकास कुमार झा 


पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा जो पुलिस को स्मैक तस्करों के खिलाफ टास्क दिया गया है उसका असर अब जिले में दिखने लगा है, रूपौली थाना अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.39 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता पाई है। रूपौली थाना अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताई गुप्त सूचना मिली कि रूपौली मुख्यालय स्थित रूपौली मोहनपुर सड़क पर मालाकार चैक पर मतेली गांव का एक स्मैक तस्कर स्मैक बेच रहा है। पुलिस तत्काल वहां पहुंची, वहां कोई नहीं था, परंतु वहां से लगभग पचास मीटर दूर मैनमा सडक पर एक युवक मोबाइल से बात करता दिखा, पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्त में लिया तथा पूछने पर उसने अपना नाम ब्रजेश कुमार पिता मनिक लाल मंडल बताया।


जब उसकी तालाशी ली गई, तब उसके पास से इनफिनिक्स कंपनी का एक मोबाइल तथा दूसरी जेब में एक काला रंग के पोलिथीन में लिपटी छोटी पोटली मिली। उसे जब खोलकर देखा गया तो उसमें स्मैक तथा चार खाली सिल्वर रेपर मिला। स्मैक की मापी की गई, तब उसका वजन 4.39 ग्राम निकला। तस्कर के खिलाफ कांड संख्या 198/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस छापामारी में थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता, एसआई शैलेश कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एएसआई उपेंद्र पाल, सिपाही योगेंद्र पासवान, गौरव कुमार, रीना कुमारी शामिल था।

Post a Comment

Previous Post Next Post