मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : पटना में बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ में मुरलीगंज के मिड्ल चौक पर छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,बीपीएससी चैयरमैन, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया है। छात्र राजद अध्यक्ष गौरव कुमार की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने सरकार और बीपीएससी चैयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बीपीएससी छात्रों पर पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया गया है । परीक्षा में धांधली होने के बावजूद भी बीपीएससी आयोग परीक्षा रद्द नही कर रही है और अपनी नाकामी का ठीकरा छात्रों पर लाठी चार्ज कर उतारा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधकर यात्रा कर रहे हैं छात्रों पर आने किसी भी हाल में छात्र राजद बर्दाश्त नहीं करेगी ।