सिटी हलचल न्यूज़ ।पूर्णिया पूर्व : 40- 50 वर्षों से जिस सर्वे सड़क पर ग्रामीण चल रहे थे, उसे दिन के उजाले में ही ट्रैक्टर से जोत कर खेत में मिल लिया गया है। जिससे आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है। सड़क को जोत देने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि वर्षों बाद सदर विधायक विजय खेमका के अथक प्रयास से इस सड़क शिलान्यास हुआ था और अब पक्कीकरण का कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा है। जिसमें इस तरह का बाधा उत्पन्न कर विकास को बाधित करने का साजिश चल रहा है। इस संदर्भ में भोगा निवासी अमल कुमार यादव ने बताया कि जिस जमीन पर कटिहार जिला अंतर्गत आने वाले फरही गांव निवासी मनोहर यादव व उनके अन्य परिवार जनों के द्वारा सड़क की जमीन को जोतकर खेत में मिला लिया गया है
वह जमीन उनके पिता स्वर्गीय कृष्णानंद यादव का है, जिसे 54 के सर्वे में देखा जा सकता है। वहीं अब यह सड़क 1985 के सर्वे में चिन्हित है। इसके बावजूद अपने शक्ति का दुरुपयोग करते हुए मनोहर यादव सहित अन्य लोगों ने उक्त सड़क के जमीन को कब्जा जमाने के ख्याल से जोत लिया गया है। अगर उन्हें किसी भी प्रकार का संदेह है कि उनका जमीन सड़क में हो सकता है, तो उन्हें सर्वप्रथम सरकारी अमीन को बहाल कर अपने खेत का सीमांकन करवाना चाहिए था। बिना अपने खेत का सीमांकन किए ही सड़क की जमीन को ट्रैक्टर लगाकर जोत कर अपने खेत में मिल लेना। शासन-प्रशासन को चुनौती देने के बराबर है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है
अमोल कुमार यादव ने यह भी बताया कि वे इस संदर्भ में पूर्णिया पूर्व के अंचल अधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दिए हैं और डायल 112 की पुलिस को भी सूचना दिया है। परंतु कहीं से भी इस मामले में जांच पड़ताल के लिए कोई भी पदाधिकारी अभी तक नहीं आए हैं यहां बताते चलें कि यह मामला मुदस्सिर थाना क्षेत्र के पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत आने वाले भोगाकरियात पंचायत के भोगा गांव का है।जब इस संदर्भ में पूर्णिया पूर्व के अंचलाधिकारी संजीव कुमार से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। वहीं सदर विधायक विजय खेमका ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उक्त सड़क का शिलान्यास किया गया था। अगर, वहां किसी तरह का कोई विवाद हुआ है, तो विभागीय पदाधिकारी इस मामले की जांच करेंगे।