सिटी हलचल न्यूज । पूर्णिया पूर्व : सुदीन चौक टीओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने आम लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि उनके टीओपी अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में होने वाले किसी भी अपराध या अपराधी की सूचना देने के लिए आम लोग किसी भी तरह का संशय मन में ना रखें, वे पूरी तरह से आश्वस्त रहे कि उनके द्वारा दी गई, सूचना के लिए उनका नाम जहां पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा वहीं उनके द्वारा दी गई, सभी सही सूचना पर पूरी ईमानदारी से कार्रवाई की जाएगी। यहां उन्होंने नशा तस्करी से जुड़े कारोबारियों की सूचना देने के लिए आम लोगों से अपील किया है, यहां उन्होंने आम लोगों से कहा है कि इस नशे की लत से जहां हमारे समाज के युवा वर्ग भटक रहे हैं
वहीं इसे भटकाने वाले लोभी और दूषित मानसिकता के लोग धन कमाने के लिए इस तरह का गोरख धंधा कर रहे हैं। वैसे लोग किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे, उन्हें हर हाल में सलाखों के पीछे जाना होगा या नहीं तो उन्हें नशे का कारोबार बंद करना होगा। इसके लिए उन्होंने स्मैक तस्करी, देसी या विदेशी शराब तस्करी, गांजा तस्करी, कोडिंग युक्त कफ़ सिरप तस्करी सहित सभी तरह के प्रतिबंधित नशा के कारोबार करने वालों की सूचना उपलब्ध कराने के लिए आम लोगों से कहा है। उन्होंने इसके लिए सुदीन चौक टीओपी पर आकर या उन्हें उनके सरकारी मोबाइल या उनके व्यक्तिगत मोबाइल पर जानकारी दे सकते हैं
उन्होंने इसके लिए टीओपी का सरकारी मोबाइल नंबर- 9031045196 और अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर- 8789307202 जारी किया है। उन्होंने बताया कि सुदीन चौक टीओपी अंतर्गत ततमा टोली, सुदीन चौक, लाइन बस्ती, शिवनगर, नेवालाल चौक, बसंत विहार, शक्ति नगर, पंचवटी कॉलोनी, आनंद नगर कॉलोनी और छठ पोखर आता है।