सिटी हलचल न्यूज़ । पूर्णिया पूर्व : पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर जहां प्रशासनिक स्तर पिछले 1 सप्ताह से तैयारी काफी जोर-शोर से कर रहे हैं। वही स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग अलर्ट मोड पर चले गए हैं। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पंचायतों में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार प्रखंड, जिला, राज्य स्तरीय की टीम निरीक्षण कर रही है, वहीं केंद्रीय टीम भी कुछ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर उपलब्ध संसाधन और व्यवस्था संबंधी ज्यादा ले कर मूल्यांकन करने में जुटे हैं। वहीं विद्युत विभाग वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के लगभग सभी पंचायत में विद्युत विपत्र सुधार शिविर लगाकर स्मार्ट मीटर की शिकायतों को दूर करने में जुटे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रतिनिधियों को तो दिशा निर्देश पदाधिकारी दे रहे हैं परंतु, मुख्यमंत्री के आगमन की पुष्टि करने से कतरा रहे हैं
यहां जिले के जिन-जिन गांवों में मुख्यमंत्री के आने की संभावना है, वहां अभूतपूर्व तैयारी चल रही है। कहीं से भी कोई कमी उजागर नहीं हो जाए, इसके लिए हर विभाग की समीक्षा पूरी चुस्ती और मुस्तैदी से की जा रही है। यहां लगातार प्रखंड और जिले के पदाधिकारी द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। पूर्णिया पूर्व प्रखंड में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने पूरे प्रशासनिक काफिला को लेकर डिमिया छतरजान पंचायत के पंचायत भवन सहित चांदी पंचायत के लोहिया नगर में दौरा कर यहां के सभी विभागों को चुस्त दुरुस्त करने का फरमान जारी कर चुके हैं
वही जो पदाधिकारी अपने कर्तव्य की गति मंथर कर रखे थे, वह भी तीव्र गति से पेंडिंग काम को निपटने में लगे हुए हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री के आगमन पर अगर किसी फरियादी ने उनकी शिकायत कर दी तो उन्हें लेने के देने पड़ सकते हैं। अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेंद्रपुर, रानीपतरा, हरदा और प्रखंड क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र में दौरा कर रही है। यहां सबसे ज्यादा फोकस डिमिया छतरजान पंचायत, चांदी पंचायत और विक्रमपुर पंचायत (महेंद्रपुर) को किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुख्यमंत्री का पूर्णिया आगमन 15 दिसंबर को हो सकता है।