अखिल भारतीय भ्रमणशील मानस प्रचार-प्रसार महासंघ' का 13वा महायज्ञाधिवेशन सहुरिया में

जानकीनगर/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया। अखिल भारतीय भ्रमणशील मानस प्रचार-प्रसार महासंघ' का 13वा महायज्ञाधिवेशन आदर्श मानस प्रचार शाखा संघ सहुरिया (पूर्णियाँ) में होने जा रहा है। जिसके आयोजक अखिल भारतीय भ्रमणशील मालरा-प्रचार-प्रसार महासंघ मुख्यालय-मानस कुटीर मल्लडीहा एवं मारुति कुटीर सिपाही टोला बक्सा घाट रोड, पूर्णियाँ है


इस महायज्ञाधिवेशन में विशिष्ट प्रवाचक के रूप में पंडित राजेन्द्र नाथ पाठक जी महाराज "मानस भास्कर" झाँसी (उत्तर प्रदेश), श्री अच्युतानन्द पाठक जी महाराज "मानसाचार्य",वाराणसी (उत्तर प्रदेश), श्रीमती राजकुमारी जी "मानस मुक्ता" वृन्दावन धाम (उत्तर प्रदेश) श्रीमती रश्मि शास्त्री जी "मानस भारती", चित्रकूट धाम (उत्तर प्रदेश) पधार रहे है

कार्यक्रम 7 मार्च से 11 मार्च तक चलेगा। महायज्ञ स्थल आने के लिए  मुरलीगंज रेलवे स्टेशन एवं बस पड़ाव से 6 कि०मी० पूर्व व रूपौली रेलवे हॉल्ट से 3 कि०मी० उत्तर तथा सिरबाईबाड़ी चौक से 3 कि०मी० दक्षिण यातायात सुविधाओं उपलब्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post