शमशान घाट के समीप मिट्टी खनन करने पर लोगो में आक्रोश

 


जोगबनी /सिटी हलचल न्यूज 

अररिया : परमान नदी किनारे के किनारे जोगबनी के मीरगंज स्थित शमशान घाट के सटे नदी किनारे मिट्टी खनन किये जाने पर कब्र से शव के अवशेष मिलने पर स्थानीय लोगो ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है । मौके पर नप के मुख्य पार्षद पति रोहित यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताया । पुलिस व नप के कर्मी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए कारवाई का भरोसा दिया 


मिली जानकारी अनुसार भारत - नेपाल सीमावर्ती नगर जोगबनी परमान नदी की किनारे पास हीं बन रहे पुल के पास खनन कर मिट्टी का उपयोग गलत तरीके से किये जाने लोगों ने विरोध जताया । खनन के दौरान क़ब्र से शव के अवशेष के भी खुदाई हो जाने पर लोग आक्रोशित हो गए। जोगबनी थाना को सुचना दिया गया । मौके पर जोगबनी थाना पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई हालांकि तत्काल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है 


मौके पर मौजूद लोगो ने बताया की खनन माफियों का मनोबल इतना ऊंचा है की हिंदुत्व का विलिन स्थल शमशान घाट के रूप में उपयोग हो रहे नदी किनारे की भूमि तक का भी खनन करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं । लोगो ने इस मामले में कड़ी करवाई की मांग जिला अधिकारी अररिया से किया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post