Top News

बहादुरगंज के खोदागंज अंतर्गत बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता,ग्रामीणों ने की बीडीओ से लिखित शिकायत

 

संवाददाता: तौसीफ आलम 

किशनगंज: बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत के खोदागंज अंतर्गत स्थित बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है, जहां गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर काफी समय से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है


शनिवार को पंचायत के कुमार शुभम, रोहित सिन्हा, असगर आलम सहित कई ग्रामीणों ने मिलकर उक्त कार्य में हो रही अनियमितता के जांच की मांग करते हुए प्रखंड कार्यालय बहादुरगंज पहुंचे है। जहां उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती को लिखित आवेदन देते हुए उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र की जांच कर विधिवत कारवाई करने की मांग की है। इसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post