Top News

महाराष्ट्र और झारखंड में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : सांसद

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज के सांसद और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मोहम्मद जावेद का आज पौआखाली आगमन हुआ. वें पौआखाली में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया के आवास पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना. इसके अलावे उन्होंने लोगों के साथ क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों सहित वर्तमान सियासी हालात और अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किए. सांसद ने इस दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सांसद के आगमन तथा उनके सम्मान में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के आवास पर भोज का आयोजन भी किया गया था


वहीं महाराष्ट्र झारखंड के विधानसभा चुनाव में पार्टी और गठबंधन के प्रदर्शन से जुड़े मीडिया कर्मियों के सवाल पर सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने कहा कि हमें उम्मीद है हमलोग यानी इंडी गठबंधन की दोनों ही जगहों में जीत होनी चाहिए, क्योंकि जनता बीजेपी की नफरत वाली पॉलिटिक्स से वाकिफ है बीजेपी कभी काम की बात नही करती वो सिर्फ  और सिर्फ जाति संप्रदाय को बांटने का काम करती है. सांसद ने सीमांचल में गिरिराज की इंट्री को भाजपा की प्लानिंग बताते हुए कहा कि ये लोग इस इलाके में फूट डालने की कोशिश में लगे हैं मुझे पता है

कि आरएसएस पिछले सौ साल से इस इलाके में फूट डालने की कोशिश में लगा है जो कभी सफल नही होगा. वहीं सांसद ने राज्य में स्मार्ट मीटर योजना को जनता का पैसा लूटने की योजना बताया है. इस दौरान उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम ने मीरभिट्ठा तेलीभिट्ठा गांव में सड़क निर्माण करवाने से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान मुख्तार आलम, दिलीप दास, जरदिश आलम, कृष्णा चौधरी, सुनील कुमार गुप्ता, असलम आजाद, अलाउद्दीन, सुधीर यादव, कामरान खान, सलमान अली सहित अन्य वार्ड पार्षद प्रतिनिधिगण मौजूद थें

Post a Comment

Previous Post Next Post