Top News

प्रखंड मुख्यालय बैसा के प्रांगण में मनाया गया आवास सप्ताह दिवस

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : प्रखंड मुख्यालय बैसा के प्रांगण में शनिवार को आवास सप्ताह दिवस मनाया गया। जहां पर बीडीओ रवि शंकर झा ने प्रखंड के सभी आवास कर्मियों को शपथ दिलाई। इस दौरान बीडीओ रवि शंकर झा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्यान्वयन वित्तीय वर्ष -2016-17 से बेघर एवं कच्चे आवासों में रहने वाले परिवारों को पक्के आवासों की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का शुभारंभ 20 नवंबर 2016 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश आगरा से किया गया था


इसी के तहत प्रत्येक वर्ष 20 नवंबर को आवास दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंत्रालय द्वारा प्रासंगिक पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित पक्के आवासों से होने वाले फायदों से सामान्य जन को अवगत कराने तथा योजना के प्रचार प्रसार हेतु दिनांक - 18-11-2024 से 24-11-2024 तक जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आवास सप्ताह/ शपथ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से  आवास सहायकों में - राकेश कुमार, मुकेश कुमार, रवि कुमार, जितेन्द्र कुमार, शाहीद आलम, पंकज कुमार, दिल रंजन कुमार, संजय कुमार, मो नौमान शाकिर आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post