Top News

बैसा थाना में 4 मामलों की सुनवाई

 

बैसा/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया। रौटा थाना परिसर में  थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन एवं आर ओ चंद्र प्रकाश ने जनता दरबार लगाकर 4 मामलों की सुनवाई की। चारों मामले का सुनवाई के बाद ऑन स्पॉट निष्पादन हो गया। दोनों पक्षों की रजामंदी से न्यायिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले का निष्पादन किया गया। राजस्व पदाधिकारी ने कहा कि साधारण भूमि विवादों को निबटारा आसानी से संभव है


इसके लिए दोनों पक्षों को थोड़ी उदारता व ईमानदारी दिखाने की जरूरत है। प्रशासन की कोशिश है कि छोटे मोटे भूमि विवादों का निबटारा कर दिया जाए ताकि यह लड़ाई झगड़े की भविष्य में वजह नहीं बन सके। ऐसे विवादों के निबटारे के लिए लोगों को थाने में आयोजित जनता दरबार का लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान सी आई महबुब आलम भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post