Top News

सफाई कर्मियों ने नगर परिषद मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन। वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।

 

संवाददाता /किशनगंज

किशनगंज नगर परिषद में एन जी ओ के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों ने गुरुवार को नगर परिषद मुख्य द्वार पर अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद के बड़ा बाबू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ऋण आवंटन में राशि की उगाही की जाती है ।कर्मियों ने कहा कि हम सभी एनजीओ के अधीन कार्य करते है


और उनकी मांग है कि महंगाई को देखते हुए वेतन में बढ़ोतरी की जाए साथ ही बीमा उपलब्ध करवाया जाए। कर्मियों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार को लिखित आवेदन सौंप कर मांग किया है कि सफाई कर्मी की मृत्यु होने के बाद बीमा नहीं रहने के कारण परिवार को काफी परेशानी उठानी पड़ती है

इसी लिए सभी कर्मियो का बीमा किया जाना चाहिए । वहीं जब नगर परिषद के बड़ा बाबू जाहिर से बात की गई तो उन्होंने बताया मैं अभी बाहर हूं मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है। आवेदन सौंपने वाले सफाई कर्मियों में रेखा देवी ,उर्मिला देवी ,जगदीश मलिक,कविता देवी ,सोनी देवी सहित अन्य शामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post