Top News

9 दिनों से लापता युवती का शव नदी किनारे से बरामद

 

बायसी/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णियाँ। विगत 9 दिनों से अपने घर से लापता युवती का शव महानंदा नदी के किनारे बालू से दबा हुआ पाया गया है। घटना बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी पंचायत की है, चुकी यह इलाका बायसी और अमौर दोनों क्षेत्र के बीच मे आता है, इसलिए दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस आकर मौके पर जाँच शुरू की


घटना के सबंध में कयास लगाए जा रहा था कि युवती प्रेम प्रसंग में किसी युवक के साथ भाग गई हैं, मगर शव मिलने के बाद अब हत्यारे की तलाश में पुलिस जुटी है। युवती अमौर थाना क्षेत्र के हरिपुर गाँव की रहने वाली थी। उसके पिता बाहर मजदूरी करते है

युवती 16 नवंबर शाम 5 बजे से लापता थी। स्थानिय जिला पार्षद अफरोज आलम ने इस क्षेत्र में लगातार हो रही घटना पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने जिला प्रशासन से हत्यारे की गिरफ्तारी की माँग की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post