मधुरा गांव में कथा का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न, आज होगा भव्य भंडारा का आयोजन।



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के मधुरा ग्राम में श्रीमद् भागवत महाकथा का आयोजन किया जा रहा है। वही इस कथा में वृंदावन से आये महान कथावाचक रामानंद व्यास के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा गई। जिसे सुनने फुलवरिया पंचायत के आसपास सहित सभी पंचायत के श्रद्धालुओं कथा सुनाने हेतु भीड़ उमड़ी पड़ी थे। वही कथावाचक रमाकांत व्यास जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि कथा में सुने बातों को केवल सुनकर ही नहीं उसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। ताकि जीवन के मार्ग को सरलता पूर्वक शांति मिल सके भगवान की कथा सुनने से मन को शांति मिलने के साथ-साथ सनातन धर्म को भी जागरूक करने की अहम भूमिका होती है ।वही मुख्य आयोजक मीणा दिलीप मिश्रा ने बताया कि इस कथा के आयोजन का उद्देश्य यह है कि कथा के द्वारा सामाजिक कुरीतियों एवं आजकल के दौर में गलत भावनाओं से प्रेरित आम जनमानस को सही दिशा मिल सके ।और सच्चे मार्ग पर चलने की उन्हें सौभाग्य मिल सके ।


वही यह कथा का आयोजन मधुरा ग्राम 9 नंबर से 15 नवंबर तक लगातार जारी रही।इस मौके पर कथा सुनने पुर्व उपमुख्य मंत्री तार किशोर भगत , पुर्व सांसद संतोष कुशवाहा,जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, विधायक कविता पासवान, भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे,पुर्व मंडल अध्यक्ष डोमन चौधरी,कथा सुनने पहुंचे वहीं मुख्य आयोजक श्रीमती मीना दिलीप मिश्रा,व उनके परिजनों के साथ पुर्व मुखिया राजकुमार राय, भाजपा नेता ललितेश्वर झा,शिवनाथ झा, पुर्व सरपंच कृष्ण कुमार उर्फ पिन्कू साह ,प्रदीप पासवान, समाजसेवी मुकेश कुमार मिश्रा सहीत समस्त मधुरा ग्रामवासी न कथा सफलता पूर्वक संपन्न समापन कराने में अपना योगदान दिया।वही शुक्रवार को मुख्य आयोजक श्रीमती मीना दिलीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा जिससे सभी श्रद्धालु कथा आयोजन स्थल पर पहुंच कर भंडारा का लाभ अवश्य उठावें।

Post a Comment

0 Comments