रूपौली। विकास कुमार झा
रुपौली-प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय भौवा प्रबल एवं मध्य विद्यालय जंगल टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा की 185 वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस एवं सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी की जयंती विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई। वहीं छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव वीरता तथा आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने में आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता देने हेतु प्रतिवर्ष जनजातीय दिवस मनाया जाता है ।वर्ष 2021 में केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया। इसका उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा और अन्य जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सम्मान देना है।
उनका जन्म 15 नवंबर 1875 को हुआ था ।उन्होंने 19वीं सदी के अंत में आधुनिक झारखंड और बिहार के आदिवासी क्षेत्र में ब्रिटिश शासन के दौरान एक भारतीय आदिवासी धार्मिक आंदोलन का भी नेतृत्व किया था । मौके पर बीआरपी नरेश प्रसाद सिंह ,शिक्षक आलोक कुमार, राम मोहन ठाकुर , मो मंजेर राही ,शिक्षिका रोशन कुमारी ,अमृता पांडे, पूजा कुमारी ,स्मिता कुमारी ,शैलेंद्र कुमार , मालिक मंडल, नीलम शाहिदा सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments