Top News

जनता दरबार में एक मामले का हुआ निष्पादन सिओ: अनुपम ।

जनता दरबार में एक मामले का हुआ निष्पादन सिओ: अनुपम ।

कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़:


कुरसेला थाना परिसर में शनिवार को सिओ अनुपम तथा पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता मे जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमे वादी तथा प्रतिवादी के कागजात का अवलोकन करने बाद पांच मामले में से  एक मामले का निष्पादन अंचलाधिकारी अनुपम व पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में किया गया। 

जनता दरबार मे जमीन संबंधित विवाद के फरियादी पहुंचे थे। 
वहीं सीओ अनुपम ने बताया कि एक मामले का दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा कर दिया गया। वही कुल पुराने तीन मामलेथे एक नया एंट्री किया गया है। वहीं कुल चार मामले के फरियादी को नोटिस निर्गत किया गया। जिसके सुनवाई अगले शनिवार को की जाएगी।वही इस मौके पर अंचला पदाधिकारी सुश्री अनुपम ने जानकारी देते हुए बताया कि नोटिस मिलने पर सभी को आना अनिवार्य है। जो तीन नोटिस के बाद नहीं आएंगे ।उन पर 107 किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि भूमि विवाद को लेकर थाना में लगे जनता दरबार में परिक्षेत्र वासी अपने समस्या को निदान करा सकते हैं। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी आकाश मिश्रा, रोहित कुमार, आदि फरियादी  उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post