Top News

एक स्मैक तस्कर को 01.75 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के चंपा नगर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने कहा कि सूचना मिली कि चंपानगर थाना अन्तर्गत जगनी स्थित बाला बाड़ी पक्की सड़क से पूरब बाँस झाड़ी में विजय कुमार के द्वारा शराब की खरीद-बिकी किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाइ हेतु ससश्त्र बल के साथ जगनी स्थित बाला बाड़ी पक्की सड़क से पूरब बाँस झाड़ी में पहुँचे तो देखे कि एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया


जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि जिसका नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम विजय कुमार, उम्र 22 वर्ष पिता-ढ़लाई राम, सा0-फटाहा, वार्ड नं0-07, थाना-चंपानगर, जिला पूर्णियाँ बताया। पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 01.75 ग्रा0 स्मैक, 1 मोबाइल फोन एवं 500/रू0 नकद बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त को विधि-सम्मत कार्रवाइ करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post