Top News

यातायात डीएसपी ने कुर्सेला नेशनल एन एच 31 एस एच77 का कियाा निरीक्षण।

यातायात डीएसपी ने कुर्सेला नेशनल एन एच 31 एस एच 77 का किया निरीक्षण। 

कुर्सेला सिटी हलचल न्यूज़। 

कुर्सेला प्रखंड के एनएच 31 एसएच 77 व अन्य सड़को पर आये दिन जाम लगने की समस्या आम हो गई है। नगर के लोग इससे त्रस्त है।इसके निराकरण को लेकर गुरुवार को जिले के यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन, थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी ने कुर्सेला नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण किया।

वही बताया कि जल्द ही नगर पंचायत अंतर्गत को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस कर दिया गया है तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र से माईकिंग कराकर सूचना दे दी गई है, आज शुक्रवार 29 नवंबर को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा।
वही टेंपो और टोटो व बस के लिए अस्थाई स्टैंड का बनाने , ट्रैफिक लाइट लगाने का प्रस्ताव यातायात डीएसपी को दिया गया है। ताकि जाम की समस्या का स्थाई समाधान हो सके। अब देखने की बात यह होगी आखिरकार कुर्सेला नगर पंचायत वासी को कब तक इस महाजाम के समस्या से निजात मिल पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post