कुरसेला/ सिटी हलचल न्यूज़
।
कुरसेला थाना क्षेत्र बिजली पावर ऑफिस के समीप सोमवार को एक महिला से झोला मे रखे पचास हजार रूपए एक बाइक सवार दो बदमाश ने झोला छिनतई कर फरार हो गया
।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला पचास हजार रुपए
बैंक से निकाल कर झोला मे ले जा रही थी कि बाइक पर सवार दो बदमाश ने बिजली पावर हाउस के समीप झोला छिनतई कर चलते बना। इस बाबत थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही बरामदगी की कर ली जाएगी। वही कुर्सेला पुलिस जांच में जुटी हुई थी।