लूट कांड का सफल उद्वेदन करते हुए लूटी गई दो मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार अन्य एक मोबाइल बरामद

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के भवानीपुर थाना पुलिस द्वारा लूट कांड का सफल उद्वेदन करते हुए कांड में लूटी गई दो मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अन्य मोबाइल को भी किया गया बरामद किशोर कुमार कर्ण पिता शंकर यादव,भतोरिया, वार्ड नंबर 12, थाना-नाथनगर, जिला-भागलपुर वर्तमान अन्नपूर्णा फाइनेंस कार्यालय रूपौली, जिला-पूर्णियाँ में फिल्ड स्टॉफ अपनी हीरो स्प्लेण्डर प्लस बाइक  रजि0-BR-51H-1274 कलर-ब्लू ब्लैक से अपने कार्यालय से निकले तथा फाइनेंस का ऑनलाइलन कलेक्शन कराकर करीब 07:45 बजे श्रीपुर-फलका रोड होते हुये रूपौली जा रहे थे। इसी दौरान श्रीपुर-फलका रोड पर बिरनियां 03 कि०मी० का सरकारी सीमेंट का बोर्ड लगा हुआ के पास सुनसान जगह पर एक उजला रंग का होण्डा स्टेनर बाइक जिसपर 03 व्यक्ति सवार थे


के द्वारा वादी का पिछा कर ओवरटेक किये तथा वादी कि बाइक रोककर लप्पर थप्पड़ करते हुये हथियार का भय दिखाकर वादी का मोटरसाईकिल, 02 स्क्रीनटच मोबाईल एक रेडमी नोट-10 कलर-ब्लू, मोबाइल नंबर-9404677048 जिओ , दूसरा वीवो व्-30 कलर-ब्लैक मोबाइल नंबर 9124090254 एयरटेल लगा हुआ, को वादी कि जेब से खिंच लिये तथा वादी का बाइक लेकर अपराधकर्मी श्रीपुर के तरफ भाग गये। उक्त आधार पर अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध लूट कांड कि प्राथमिकी दर्ज की गयी थी

भवानीपुर थाना द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त मो० शमशेर पिता मो० अफाक महेशपुर, वाहिदनगर वार्ड नंबर 9, थाना-फलका, जिला-कटिहार के पास से कांड में लूटा गया दोनों स्क्रीनटच मोबाईल एवं अप्राथमिकी अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल को भी बरामद किया गया हैअप्राथमिकी अभियुक्त शमशेर का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है जिसमें इनके द्वारा बताया गया है कि कांड में लूटा गया स्प्लेण्डर प्लस बाइक उसके दोस्त मोनू कुमार एवं मोनू कुमार का एक दोस्त जिसका नाम पता नहीं जानते है, के द्वारा लिया गया है। अभियुक्त मोनू कुमार एवं उसका दोस्त तथा लूटा गया स्प्लेण्डर प्लस बाइक कि बरामदगी हेतु छापामारी जारी है। कारवाई पूर्ण करते हुये अभियुक्त मो० शमशेर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post