पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां: बिहार शिक्षा विभाग द्वारा सूबे में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों ने अपना मेहनत का परिचय दिखाया । धमदाहा प्रखण्ड अधीन मीरगंज नगर पंचायत के मध्य विद्यालय विद्यालय खेदलीचक में प्रथम कक्षा से अष्टम तक के छात्रों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान लाने पर नगर पंचायत मीरगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पूनम मुखिया एवं उप मुख्य पार्षद जयप्रकाश पासवान
वार्ड पार्षद नीरज कुमार, लेबर इंस्पेक्ट राहुल आलम विद्यालय प्रधान संजय ठाकुर द्वारा मेडल पहना कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया । छात्रों ने मेडल पाकर खुशी का इजहार करते हुए आगे भी बेहतर रिजल्ट लाने की बात कहा । इस मौके पर समाजसेवियो में जयनारायण मंडल, कमलदेव पासवान, पंकज भारती, सूरज पासवान, सुरेन्द्र यादव, अनंत पासवान मौजूद थे ।


Post a Comment