डगरूआ/ वाजिद आलम
बताते चले कि डगरुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव वार्ड नंबर 07 में, मैं अजहर आलम पिता हबीब अपना काला भैंस लेकर चराने के लिए पश्चिम की ओर पूर्व मुखिया मोहम्मद सलाउद्दीन के खेत के तरफ जा रहे थे
कि अचानक बिजली का तार मेरा भैंस के ऊपर गिर गया और करंट लगने से मेरा भैंस का मृत्यु हो गया मैंने लिखित आवेदन देकर अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी से न्याय के गुहार लगाए हैं कि उचित मुआवजा जल्द से जल्द मिले।


Post a Comment