कुर्सेला / सिटी हलचल न्यूज़
कटिहार जिला अंतर्गत बरारी नगर पंचायत में पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी श्री रणधीर लाल पर सशक्त स्थाई समिति सदस्य को सूचित किए बगैर करोड़ों रुपए के खरीदारी पर करोड़ों के हेरा फेरी और अनियमितता का आरोप लगा है। नगर पंचायत बरारी में स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा,जेसीबी मशीन,टाटा 407 मालवाहक,एलईडी स्क्रीन और दो छोटी गाड़ी के खरीदारी के साथ कई अन्य कार्य योजनाओं में भारी वित्तीय अनियमितता का आरोप नगर पंचायत बरारी के उप मुख्य पार्षद अमन कुमार और 10 वार्ड पार्षदों ने पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी श्री रणधीर लाल पर लगाया है
जिसको लेकर नगर पंचायत बरारी के उप मुख्य पार्षद अमन कुमार और 10 वार्ड पार्षदों ने मुख्यमंत्री,नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव,जिला पदाधिकारी और वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर पंचायत बरारी के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किए गए कार्यों में करोड़ों के हेरा फेरी और अनियमितता को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग किए हैं। जिसकी जानकारी उप मुख्य पार्षद अमन कुमार के साथ 10 वार्ड पार्षदों ने प्रेस वार्ता कर दिया है,वही इस प्रेस वार्ता के दौरान और जारी पत्र के माध्यम से उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों ने बताया कि नगर पंचायत बरारी के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल के कार्यकाल में सशक्त स्थाई समिति के बैठक किए बगैर तथा बिना कोई सूचना दिए और बोर्ड के सहमति लिए बगैर गलत तरीके से कार्य करते चले गए और योजनाओं के क्रियान्वयन में करोड़ों का हेरा फेरी और अनियमितता की गई
जिसमें कार्यपालक अधिकारी के द्वारा मनमाने ढंग से स्ट्रीट लाइट,सीसीटीवी कैमरा, एलईडी स्क्रीन,जेसीबी मशीन,टाटा 407 मालवाहक और दो छोटी गाड़ी की खरीदारी में भारी हेरा फेरी का आरोप लगा है। वहीं इसके अलावे तीन सशक्त स्थाई समिति सदस्यों के हस्ताक्षर से नगर पंचायत बरारी के सभी वार्डों में नाला सफाई के लिए सहमति दी गई थी,परंतु किसी भी वार्ड में नाला सफाई किए बगैर राशि का पूर्ण रूपेण गवन करने का आरोप लगाया हैं। इस दौरान उप मुख्य पार्षद ने बताया की बरारी भगवती मंदिर के सामने लगभग 22 लाख की लागत राशि से लगाया गया एलईडी स्क्रीन लगने के मात्र 15 दिनों में खराब हो गया,जो 8 महीने से खराब पड़ा है।इतना ही नहीं बरारी हाट पर लगभग 22 लाख के लागत राशि से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय बन कर तैयार है, जांच का विषय है कि वो भी क्यों बंद है। जबकि अभी दशहरा मेला बीत चुका अगर वह खुला होता तो लोगों को बहुत ज्यादा आराम मिलता, परंतु शौचालय में ताला जड़े रहने के कारण राहगिरो, हाट,बाजार करने वाले महिला और पुरुषों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर उप मुख्य पार्षद अमन कुमार के साथ वार्ड पार्षद अनीता देवी,शाहिरा खातून,अर्जुन मंडल,रिंकी देवी,रामनाथ चौधरी, पिंटू चौधरी, राजेंद्र कुरैल, राधिका देवी,दीपक कुमार सभी वार्ड पार्षदों ने आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।