133.50 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

 


पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ जिला अंतर्गत के नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब की छापामारी हेतु थाना से प्रस्थान किये थे कि छापामारी के क्रम में सूचना मिली कि झुन्नी कला पोठिया स्थित सुमन यादव पिता-स्व० फुदन यादव ,झुन्नी कला पोठिया थाना के नगर, जिला पूर्णियाँ के कामत पर भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखा हुआ है


सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार झुन्नी कला पोठिया स्थित सुमन यादव पिता-स्व० फुदन यादव ,झुन्नी कला पोठिया थाना के नगर, जिला-पूर्णियाँ के कामत पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से घेरकर पकड़ लिया गया। जब उनके कामत की तलाशी ली गई तो कामत से कुल मात्रा 133.5 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। अवैध शराब रखने के आरोप में अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post