बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पुर्णियां : दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार को रौटा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए। लोगों से शांति पूर्वक दोनों पूजा मनाने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि काली पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लिखित सूचना देना अनिवार्य है। सभी लोग निर्धारित तिथि के पूर्व अपना आवेदन दें
पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे पर पाबंदी की बात बताई गई। कहा कि डीजे बजाने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी। जितने भी डीजे संचालक हैं किसी भी कीमत पर पूजा समिति को नहीं दें । नहीं तो उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से - बी डी ओ राज कुमार चौधरी, सी ओ गोपाल कुमार, प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, उपप्रमुख फिरोज आलम, आदि मौजूद थे।