धमदाहा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। धमदाहा प्रखण्ड के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चिकनी शरणार्थी में चोरी का मामला प्रकाश में आया । बताते चले की गुरुवार की देर शाम विद्यालय के निकट के युवक को चोरी कर कुछ सामान ले जाते पास के नगीना यादव एवं रविशंकर कुमार ने देखा । सुबह होते ही जब विद्यालय प्रधान अब्दुल रहमान समेत सभी शिक्षक जब स्कूल पहुंचे तो रूम का ताला टूटा एवं सामग्री क्षत विक्षत स्थिति में देख आस पास के ग्रामीणों को सूचित किया जिसके बाद घटना को प्रत्यक्ष रूप से घटित देखने वाला नगीना यादव एवं रविशंकर कुमार ने चोरी की घटना का सारा पोल खोल दिया । घटना स्थल पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार उर्फ बंटी यादव ने बिना देर किए सरसी थाना को सूचित किया जिसके बाद बिना देर किए सरसी पुलिस विद्यालय पहुंची जिसके बाद विद्यालय प्रधान एवं स्थानीय लोगों की सहयोग से आरोपी के घर की तलाशी किया जिसके बाद आरोपी के घर से चोरी किए हुए कुछ सामग्री बरामद हुई ।
वहीं आरोपी घर से फरार हो गया । इधर विद्यालय प्रधान द्वारा सरसी थाना में लिखित आवेदन दिया गया जिसमे FLN किट, चावल का बोरी, कॉपी, बैग, बोतल गुम होने का मामला दर्ज किया । स्थानीय लोगों द्वारा चोर की पहचान अगीम धरोजा पिता अर्जुन धारोजा के रूप में हुआ । इधर स्थानीय लोगों में चोरी की घटना को लेकर चर्चा का विषय बना रहा । वहीं समाजसेवी मनीष कुमार उर्फ बंटी यादव एवं विद्यालय के शिक्षकों ने बताया की आरोपी युवक स्मैक पीने के लिए इस तरह की घटना का अंजाम देता है ।