डीएम ने विधायकों संग लिया उन्नयन लाइव क्लासेस का जायजा

 




पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव


पूर्णियां :कुन्दन कुमार भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा माननीय मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार लेसी सिंह, माननीय विधानसभा  सभा सदस्य बनमनखी श्री कृष्ण कुमार ऋषि, माननीय विधानसभा सदस्य रूपौली श्री शंकर सिंह एवं माननीय विधानसभा सदस्य अमौर मो अखतरूल ईमाम को उन्नयन लाइव क्लासेस पूर्णिया का भ्रमण कराया गया।


जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय मंत्री तथा सभी उपस्थित माननीय विधानसभा सदस्यों को उन्नयन लाइव क्लास के पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार तथा माननीय विधानसभा सदस्यों के द्वारा उन्नयन लाइव क्लासेस में चल रहे लाइव क्लास तथा नीट एवं जेईई के लिए चल रहे लाइव क्लासेस को बैठ कर अनुभव किया गया तथा लाइव क्लासेस की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय मंत्री तथा सभी उपस्थित विधानसभा सदस्यों को आईआईटी रुड़की के सहयोग से  स्थापित टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर को भी दिखाया गया।टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर में माननीय मंत्री तथा माननीय विधानसभा सदस्यों के द्वारा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में चल रहे नवाचारों का अनुभव प्राप्त किया गया ।माननीय मंत्री जी तथा माननीय विधानसभा सदस्यों के द्वारा लाइव थ्री डी, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि का अनुभव प्राप्त किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों को आईओटी, ड्रोन टेक्नोलॉजी आदि के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिया गया तथा भविष्य में इसके महत्व के बारे में भी बताया जाय।माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार श्रीमती लेशी सिंह जी के द्वारा जिला पदाधिकारी को उनके अनूठे और सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी गई ।माननीय विधानसभा सदस्य अमौर मो अख्तरुल ईमाम जी के द्वारा जिला पदाधिकारी को लाइव क्लासेस के प्रयास को लेकर बधाई दिया गया तथा कहा गया पूर्णिया  नही बल्कि किस तरह से आम लोगो के जीवन में परिवर्तन लाया जाय ये है।माननीय विधान सभा सदस्य श्री कृष्ण कुमार ऋषि जी के द्वारा पूर्णिया लाइव क्लासेस को लेकर जिला पदाधिकारी को साधुवाद दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी माननीय विधानसभा सदस्यों तथा माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया गया की पूर्णिया लाइव क्लासेस को आम लोगो तक आपके सहयोग से आसानी से पहुंचाया जा सकता है ।

पुर्णिया लाइव क्लासेस से समाज के अंतिम पायदान के छात्र छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा मिलेगा। पुर्णिया उन्नयन लाइव क्लासेस के द्वारा अधिक से अधिक बच्चो को शिक्षा हर समय, हर जगह उपलब्ध है।पुर्णिया लाइव क्लासेस के निरीक्षण के समय माननीय मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार, माननीय  विधानसभा सदस्य अमौर, बनमनखी तथा रूपौली, निदेशक डीआरडीए पूर्णिया, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा पूर्णिया तथा पूर्णिया लाइव क्लासेस से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post