किशनगंज सिटी हलचल न्यूज़
किशनगंज नगर परिषद कार्यालय का *औचक निरीक्षण* मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान एवं वार्ड पार्षदों के द्वारा किया गया। जिसमें सभी कर्मियों की कार्यशैली, ऑफिस का रखरखाव, ऑफिस की स्वच्छता एवं नगर परिषद में आने वाले लोगों के लिए सुविधा का जायजा लिया गया।।
निरीक्षण के क्रम में सभी कर्मियों के टेबल एवं कार्यालय के आसपास गंदगी देख मुख्य पार्षद ने निर्देशित किया कि 48 घंटे के अंदर पूरे कार्यालय का सफाई सुनिश्चित की जाए एवं स्वच्छता प्रभारी स्वरूप कुमार को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता सर्वेक्षण की जाए एवं कार्यालय कर्मी के द्वारा गंदगी पाए जाने पर आम जनों की भांति उन्हे भी दंडित किया जाए। वहीं निरीक्षण के दौरान
तहसीलदारों की कार्यशैली पर मुख्य पार्षद काफी आक्रोशित हुए जिसमें होल्डिंग टैक्स वसूली को सूचीबद्ध नही करने एवं उसके कार्य के लिए तहसीलदार को दोषी पाया गया जिसके लिए स्पष्टीकरण मांगी जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद सुशांत गोप प्रदीप ठाकुर, जमशेद आलम, सिटी मैनेजर मौजूद रहे।