जंग लगा हुआ छड़ से पूल निर्माण कार्य होता देख ग्रामीण भड़के

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड में इनदिनों सड़को का जाल बिछाने का काम काफी जोरो से चल रहा है,पर सड़क तो आनन फानन में बना दिया जाता है,और सरकारी राशि का किस तरह बन्दर बांट किया जाता है कि बड़े बड़े पुल भी बनते बनते ही धराशायी हो जाते है अब ऐसा क्यों होता है ये आम लोग भली भांति जानते है,दरअसल भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारी भ्रस्टाचार के नदी में डुबकी लगा रहे है जिसका खामयाजा गरीब जनता लोगों को भुगतना पड़ता है, ऐसा ही मामला पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बियारपुर पंचायत के वार्ड नं 3 धनगामा में देखने को मिला है,जहाँ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से मटिया चौक से दुर्गेश राय के घर तक सड़क का मरम्मती कार्य हो रहा है, सड़क के मरमती कार्य में कितनी राशि लगेगी ना तो इसका कोई बोर्ड है ना किसी ग्रामीण को जानकारी है । सड़क मरम्मती में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया है, ग्रामीणों में रमेश मण्डल,दिनेश मण्डल,दिलीप राय,संजय राय,मोहित कुमार,मंटू मण्डल ने बताया कि धनगामा में पूल का निर्माण किया जा रहा है


जिसमे अनियमितता देखने के बाद ग्रामीण उग्र होकर हंगामा करना शुरू कर दिया,ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण में पुराने जंग लगा छड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही और कई अनियमितता देखने को मिल रहा है, जिससे पुल कुछ दिनों में ही टूटकर धंस जाएगा,जिसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार को बोला काम सही से करे। जिसको लेकर ठेकेदार  ग्रामीणों पर ही भड़क उठे, और कहां कि जहां शिकायत करना है कर दो। वही इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया के इंजीनियर अजमल जमाली ने बताया कि ठेकेदार को बोला गया है की पूल में लगी सभी जंग रोधी छर को हटाकर नया छड़ लगाए।

Post a Comment

0 Comments