लगातार कैंप लगाकर अशीष जन सुराज को पहुंचा रहें घर घर



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

विदित हो कि की प्रशांत किशोर के आहवान पर लगातार बिहार के युवा बिहार को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिस बाबत पूर्णिया के भी युवा आशीष मेहता लोगो के स्वास्थय को लेकर लगातार पुर्णिया के प्रख्यात चिकित्सको द्वारा हर राविएव आपके द्वार कार्यकर्म के तहत आज 7वा रविवार को स्वास्थ्य एवं जन समस्या शिविर का आयोजन हरदा बाजार स्थित हरदा मिडिल स्कूल के प्रांगण में किया गया जिसमें पूर्णिया के प्रख्यात चिकित्सक दिल्ली हार्ट केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर हरिशंकर कुमार डॉक्टर राजा फैजी, सदभावना हॉस्पिटल के डॉक्टर कृष्ण मोहन कुमार, गोविंद मेटाबोलिक हॉस्पिटल के हड्डी गठिया रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीरेश कुमार दंत चिकित्सक टीपी सिंह मेमोरियल क्लीनिक के डॉक्टर शेखर सुमन के द्वारा करीब 400 लोगों को मुफ्त चिकित्सकीय सलाह के साथ साथ मुफ्त दवाई वितरण किया


गया साथ ही जन समय जैसे की राशन कार्ड आधार कार्ड वृद्धा पेंशन से संबंधित लोगों को भी अशीष मेहता द्वारा समाधान किया गया इस शिविर आयोजन मैं मुख्य रुप सतकोदरिया पंचायत के सरपंच इव जिला सरपंच संघ एवम जन सुराज युवा जिलाध्यक्ष अजाउर रहमान उर्फ पप्पू भाई, विजय यादव विकाश कुमार प्रेम प्रकाश कुशवाहा वार्ड सदस्य फनी भूषण मेहता मकसूद आलम आदि का भरपूर सहयोग रहा, शिविर में आए लोगों ने भावुक शब्दों में जन सुराज के इस पहल की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post