वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर सीएम नीतीश और चिराग करें अपना स्टैंड स्पष्ट: डॉ. सैय्यद नासिर हुसैन
पटना/सिटिहलचल न्यूज़
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान बनकर घूम रहें केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वक्फ बोर्ड भाजपा सरकार के संशोधन बिल पर वें किसके साथ खड़े हैं? ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा में सचेतक और वक्फ बोर्ड के संयुक्त संसदीय समिति में कांग्रेस के तरफ से नामित सदस्य डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने कही।कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य व राज्यसभा सांसद डॉ. सैय्यद नासिर हुसैन ने कहा कि और जम्मू कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित झारखंड में कांग्रेस गठबंधन मजबूत स्थिति में है और हम बेहतर परिणाम आगामी विधानसभा चुनावों में देंगे। बिहार की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार बताएं कि लॉ एंड ऑर्डर कहां है, बिहार में पुल गिर रहे हैं, सड़कें अधूरी पड़ी हैं और राज्य में संगठित अपराध का हवाला देकर आप कब तक खुद को पाक साफ बताते फिरेंगे। बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और अब नीतीश कुमार चुप हैं।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के नाम पर जनमत का अपहरण करने वाले आखिर अब तक विशेष राज्य के दर्जा पर क्यों चुप हैं। सरकार बचाने के लिए आखिर पलटी मारने वाले हैं वें ये बताएं कि बिहार की जनता को उनके बार-बार पलती मारने से क्या मिल रहा है? उन्होंने कहा कि संविधान ने जो हमें समानता का अधिकार दिया है उसको बर्बाद करने पर भाजपा तूली हुई है। हर धर्म के निजी मामलों में विवाद पैदा करने में भाजपा सरकार लगी है। जदयू के मुखिया नीतीश कुमार, चिराग पासवान और चंद्रबाबू नायडू को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर वें इस संशोधन में भाजपा के साथ और वक्फ बोर्ड के खिलाफ खड़े हैं या नहीं?