राजीव बने छात्र राजद बनमनखी के अनुमंडल अध्यक्ष व सौरभ बने प्रखंड अध्यक्ष

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल द्वारा पूरे जिला का भ्रमण किया गया इस कड़ी में बी.कोठी प्रखंड व बनमनखी प्रखंड का दौरा किया गया तथा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जी.एल.एम महाविद्यालय बनमनखी में बैठक रखी गई । छात्र राजद द्वारा बनमनखी प्रखंड का विस्तार किया गया जिसमें बनमनखी अनुमंडल का अध्यक्ष राजीव कुमार यादव को बनाया गया तथा बनमनखी प्रखंड का अध्यक्ष सौरभ को मनोनीत किया गया।


राजीव कुमार ने कहा कि छात्र राजद पूरे मजबूती के साथ बनमनखी अनुमंडल में काम करेंगा । लालू यादव जी के विचारधारा को युवाओं एवं छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का काम करेंगे तथा 2025 को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री में बनाने के लिए पूरे कमीटी के साथ मेहनत करेंगे। राजीव ने छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल, जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास, नवीन यादव, मनीष कुमार,गौरव कुमार, सौरभ कुमार, अरूण मंडल, आशुतोष कुमार, प्रेम हर्ष,मजहर आलम, इस्तियाक आलम, छोटी कुमारी, कृति कुमारी, स्वेता कुमारी आदि को आभार प्रकट किया। 

वही नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष सौरभ राज़ ने कहा कि जो संगठन द्वारा जिम्मेदारी दी गई है उसे पूर्ण रूप से पूरा करूंगा तथा छात्र हितों के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। 

छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष सह जिला प्रभारी मोहम्मद बिस्मिल ने बताया कि छात्र राजद का विस्तार पुरजोर तरीके से किया जा रहा है अगामी छात्र संघ चुनाव तथा विधानसभा चुनाव दोनों के लिए छात्र राजद पूर्ण तरीके से त्यार‌ हैं।

मौके पर मनीष कुमार, ग़ौरव कुमार गोल्डन, अनमोल आनंद, आनंद राज़, कृति कुमारी, छोटी कुमारी, स्वेता कुमारी, आदित्य कुमार, सागर कुमार,ऊमेश कुमार, सौरभ राज, मजहर, प्रेम हर्ष, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post