पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
छात्र जदयू पूर्णियां विश्वविद्यालय स्तरीय समीक्षात्मक बैठक पूर्व सांसद श्री संतोष कुशवाहा जी के आवास पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र जदयू बिहार माणिक आलम के अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में माणिक आलम ने छात्र जदयू के नेता और कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की कमान राधे श्याम जी को सौपी गई है बैठक में नए सिरे से विश्वविद्यालय जिला एवं महानगर में कमेटी विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई साथ ही माणिक आलम ने कहा कि हम सभी को एकजुटता के साथ रहकर संगठन के लिए कार्य करना है और किसी भी तरह के गुटबाजी से दूर रहना है मिलजुल कर संगठन और पार्टी के लिए काम करना है साथ ही अपने सर्वमान्य नेता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नक्शे कदम पर चलकर अपने पार्टी जदयू को मजबूत करना है और अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को जोड़ना है माणिक आलम ने सभी छात्र नेताओं से आग्रह किया है की ज्यादा से ज्यादा समय कॉलेज कैंपस में दें छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुने और उनका निराकरण कराने का कार्य करे।
साथ ही माणिक आलम ने कहा कि सीमांचल जैसे पिछड़े क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी ने विश्वविद्यालय देने के साथ साथ छात्र हित में अनेकों सौगात देने का काम किया इन सब बातो को पूर्णियां विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले चारो जिला कटिहार पूर्णिया अररिया किशंगज के कॉलेजों में जाकर किए गए कार्यों को बताने का काम करे और इस सभी जिलों में छात्र जदयू मजबूती के साथ नए सिरे से संगठन का विस्तार करेगी।
वही निवर्तमान विश्वविद्यालय अध्यक्ष निसार आलम ने कहाँ पूर्णिया विश्वविद्यालय में विभिन्न समस्याओं से छात्रों को निजात दिलाने के लिए लगातार छात्र जदयू की टीम संघर्ष करेगी। समय पर परीक्षा परिणाम , नामांकन में समस्या, छात्रवास में विभिन्न समस्याएं एवं विभिन्न कॉलेज की समस्याओं का समाधान करने के लिए के लिए काम करेगी। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री की छात्र के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कन्या उत्थान योजना, प्रोत्साहन राशि योजना एवं कल्याणकारी योजनाओं को छात्रों तक पहुंचाने का काम करेगी और पूर्णियाँ मे घर घर जा के मानीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाये जा रहे छात्र छात्राओं के योजनाओं को पहुंचाने का काम करेंगे और जादा से जादा नये साथियों को जोड़ने का काम करेंगे।
इस मौके पर पूर्णियां कॉलेज अध्यक्ष आशीष आनंद,छात्र नेता राजा कुमार मेहता,पिंटू अहमद,आशीष ठाकुर, बिट्टू कुशवाहा,सोनू मेहता, एम० एस राजा,सुभाष कुमार,सोनू सौरव,निखिल कुमार,कटिहार के साथी विशाल कुमार,अररिया के साथी फरहान आलम,अंकित गुप्ता,सुमेर आनंद,श्यामलाल मंडल,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।