ऑटो की ठोकर से एक बाइक पर चार युवक सवार घायल ,तीन रेफर।



सिटी हलचल न्यूज़ कुरसेला कटिहार 

कुरसेला थाना क्षेत्र एस एच 77 सड़क पर नवाबगंज मोर के समीप धमदाहा के ओर आ रहे  एक बाइक पर चार युवक सवार ऑटो की ठोकर से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट इतनी जोर की थी कि लोगों की भीड़ उम्र पड़ी।



मिली जानकारी अनुसार सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर रितेश कुमार के द्वारा  घायल सूरज कुमार 18 वर्ष शेखपुरा, निवासी का प्राथमिक उपचार किया गया । वहीं तीन घायल का इलाज करते हुए निलेश कुमार उम्र 13 वर्ष ,निकेत कुमार उम्र 10 वर्ष , सत्यम कुमार उम्र 12 वर्ष तीनों बेसटा, धमदाहा पूर्णिया जिला   निवासी का गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं ऑटो चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं कुर्सेला में तेज रफ्तार से दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post