बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। बैसा प्रखंड क्षेत्र में ईद - मिलादुन्नबी का पर्व सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस दौरान एआईएमआईएम प्रदेश महासचिव सह समाज सेवी हाजी नाहीद गनी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद शांति के दूत हैं। उन्होंने विश्व में अमन शांति और भाईचारे के माहौले में जिंदगी गुजारने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उर्दू माह की 12 रबीउल अव्वल को 570 हिजरी में पैगम्बर मुहम्मद का जन्म हुआ था। उनके जन्म की खुशी में पूरे विश्व के लोग जश्न मनाते हैं। उन्होंने पैगम्बर मुहम्मद के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। हाजी नाहीद गनी ने कहा कि पैगम्बर पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए।
उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपनी जिंदगी गुजारने की नसीहत दी। उन्होंने सभी लोगों से आपस में मिलकर रहने की भी शिक्षा देते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की जरूरत बतलाई। हाजी नाहीद गनी ने समस्त लोगों से पैगम्बर मोहम्मद के बताए मार्ग पर चल कर जिंदगी गुजारने की अपील की। वहीं सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में जगह -जगह जुलूस निकाला गया। जो कई जगहों का भ्रमण करते हुए शाम करीब छह बजे समाप्त हो गया।

